सिर कटी अज्ञात लाश झाड़ी में पाए जाने से सनसनी,



ShaileshTiwari

पुलिस गायब सिर को खोजने का और शिनाख्त हेतु कर रही प्रयास,

जौनपुर



थाना रामपुर क्षेत्र स्थित गंधौना गांव में सोमवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जींस-टीशर्ट पहना हुआ था। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने लोगों से युवक की पहचान में मदद करने की अपील की है। इसके साथ ही गायब सिर की तलाश की जा रही है।

           मिली खबर के अनुसार भदोही-जौनपुर मार्ग के किनारे स्थित गंधौना गांव में कुछ लोग सुबह के समय शौच के लिए निकले थे तो रास्ते में उन्हें तेज दुर्गंध आई। यह सोच कर की कोई जानवर मरा होगा, उन्होंने झाड़ी में झांका। जो नजारा देख सन्न रह गए। करीब 40 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश पर कीड़े लगे थे। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

        सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आसपास के लोगों को बुलाकर हुलिए के आधार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी, शव को मर्चरी में रखवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post