भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल चौकियां इकाई ने आयोजित किया फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता अभियान

 भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल चौकियां इकाई ने आयोजित किया फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता अभियान

 आइडियल इंडिया न्यूज़ 

संतोष कुमार अग्रहरि अहियापुर जौनपुर 

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल चौकियां इकाई के अभिषेक यादव की अध्यक्षता में फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से बड़ागर चौराहा नयी सब्जी मण्डी रोड चौकियां में हुआ जिसका शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दुबे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत भी उपस्थित रहीं। कैम्प के माध्यम से 107 नये रजिस्ट्रेशन एवं 8 नवीनीकरण का आवेदन प्राप्त हुआ।

इस मौके खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य किया है जो व्यापारी हित में कैम्प लगाकर लाइसेंस बनवाने का कार्य कर रहा है। व्यापारियों को जागरूक करते हुये कहा कि जो व्यापारी अभी तक फूड लाइसेंस नहीं बनवाया हो, एवं जो व्यक्ति खाने—पीने से संबंधित व्यापार कर रहे हैं वे कैंप के माध्यम से फूड लाइसेंस को अनिवार्य रूप से जरूर बनवा लें जिससे निर्भीक होकर नियमों के अनुरूप अपना व्यवसाय कर सकें साथ ही उन्होंने साफ सफाई उचित रख रखाव एवं स्वच्छ तरीके से खाद्य सामग्री की बिक्री पर जोर दिया

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि व्यापार मण्डल का उद्देश्य व्यापारी हितों की रक्षा करना है। उसी क्रम में यह कार्यक्रम किया गया है। फूड लाइसेंस का कैम्प पिछले कई वर्षों से लगाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी अपना फूड लाइसेंस बनवाकर लाभान्वित हुये हैं। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत ने कहा कि खाने के सामनों को रंगीन प्लास्टिक, कसोरों एवं अखबारों में लेने से बचें। आप सभी व्यापारी सरकार द्वारा बनाये हुये नियमों का पालन करें। इसी क्रम में युवा अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं संगठन मंत्री धर्मेन्द्र रघुवंशी ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी, संगठन निरन्तर उनके समाधान का प्रयास करता रहेगा। चौकियां इकाई के अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि जिस तरह से हम सभी दिन में भोजन 3 बार सुबह, दोपहर, शाम करते हैं, उसी प्रकार से खाद्य रूपी व्यापार में हमें फूड लाइसेंस की जरूरत भी निरंतर रहती है, हम सभी व्यापारी सरकार के मंशानुरूप कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता योगेश साहू ने किया।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संतोष अग्रहरी, नगर संगठन मंत्री सुरेंद्र मौर्य, चौकियां इकाई के कोषाध्यक्ष नीरज मौर्य, सह कोषाध्यक्ष नितेश मौर्य, उपाध्यक्ष रतन सोनकर, नगर मंत्री राजेश प्रजापति सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post