JAY CHAND
वाराणसी
आज सुबह वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत तिलमापुर स्थित रंगिलदास चौराहे पर स्कूटी सवार राजकुमार यादव को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान आसपास के दुकानों की सटर सुबह ही धड़ाधड़ बंद करके दुकानदार भाग खड़े हुए। सूत्रों से जानकारी मिली कि तीन चार की संख्या में आए हुए बदमाशों ने राजकुमार यादव को घेरकर उनकी कनपटी पर सटा कर असलहे से गोली मारी। जब राजकुमार यादव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए तब भी बदमाशों ने कई राउंड हवा में गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। गोली से घायल राजकुमार यादव को ट्रामा सेंटर ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सुबह,सुबह काशी की धरती खून से लाल हो गई और वाराणसी पुलिस आराम से सोती रही। जब से वाराणसी में कमिश्नरेट बना है तब से वाराणसी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है। सारनाथ इलाके में बदमाशों को हौसला बुलंद है क्योंकि सारनाथ पुलिस दिन रात अपने कार्यों में बिजी रहती है। अपने इलाके की जनता का देखभाल करने के लिए पुलिस के पास समय नहीं रहता है क्योंकि जनता की सेवा से पुलिस को कुछ मिलना नही है बल्कि भाजपा सरकार के मंत्री सांसद विधायक की सेवा में लगे रहते है क्योंकि सत्ता धारी से संबंध रखने से ट्रांसफर पोस्टिंग की मदद मिलती है। वैसे योगी लाख बार बार बार कहे कि यूपी में राम राज्य है लेकिन जनता देख रही है कि गुंडों राज चल रहा है। गुंडे आराम से लोगों को घास फूंस की तरह मारकाट कर फरार हो रहे है उसके बाद योगी सरकार की पुलिस पहुंच कर फिल्मी स्टाइल में फोटो खिंचवा कर झूठा अपना पीठ थपथपा रही है।

Post a Comment