जौनपुर सभापति यादव पर गोलियां बरसाने वाले दो आरोपियों को थाना लाइन बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार


Dharmendra Seth              

जौनपुर

 लाइनबाजार थाना क्षेत्र कनकपुर गांव में एक युवक को गोली मारकर कातिलाना हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रात को कनकपुर गांव के निवासी सभापति यादव जौनपुर शहर से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे गांव में पहुंचते ही पहले घात लगाये बैठे तीन लोगो ने घेरकर मारपीटा उसके बाद गोली मारकर फरार हो गये। सभापति को एक गोली कनपटी के पास दूसरा गर्दन और तीसरा सीने पर लगी थी। सूचना पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल ले गयी जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनो की तहरीर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही थी।



 पुलिस मीडिया सेल के अनुसार आज लाइनबाजार के दारोगा दिग्विजय सिंह अपने टीम के साथ इस गोली काण्ड में शामिल यादवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्बू पुत्र स्व अशोक कुमार सिंह व दूसरा आरोपी भानु प्रताप सिंह उर्फ राजू स्व0 विजय कुमार सिंह निवासी कनकपुर को मुरादगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post