*हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन,*


        


धर्मेंद्र सेठ जौनपुर

*जौनपुर
* लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी पन्ना लाल निषाद एवं एनके परिवार के लोगों ने अपने नाबालिग पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए ष्षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया और पुलिस अधीक्षक को सम्बोंधित मांग पत्र अधिकारी को सौपा।
       इसमें मांग किया किया है कि रवि निषाद पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाय। पन्ना लाल ने मांग पत्र में बताया कि मेरे पुत्र 17 वर्षीय दीपक निषाद को गांव कें ही रवि निषाद पुत्र छोटे लाल बीते 12 जून को रात में फोन कर बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को सिरकोनी रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। बाद में पता चला कि जीआरपी पुलिस ने दीपक की लाश पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।
       इस बारे में तहरीर दिये जाने पर अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया। भुग्त भोगी पिता ने मांग किया कि रवि निषाद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसका मोबाइल नम्बर सविलांस पर लगाकर जांकरी कर दोषी को सजा दिया जाय।


Post a Comment

Previous Post Next Post