जौनपुर में कोडीन सिरप अवैध बिलिंग पर ED की छापेमारी:3 जगहों पर टीम ने की कार्रवाई, हार्ड डिक्स समेत गोपनीय दस्तावेज लेकर रवाना

 जौनपुर में कोडीन सिरप अवैध बिलिंग पर ED की छापेमारी:3 जगहों पर टीम ने की कार्रवाई, हार्ड डिक्स समेत गोपनीय दस्तावेज लेकर रवाना

वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

विजय अग्रवाल जौनपुर 



जौनपुर में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सीरप के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ और दिल्ली से आये वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को जौनपुर शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर जबरदस्त छापेमारी की।


छह घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्रवाई में ईडी टीम ने तीनों स्थानों से कोडीन कफ सिरप से जुड़े लेन-देन, सप्लाई से संबंधित पुराने रिकॉर्ड, खरीद-फरोख्त का ब्यौरा, कंप्यूटर हार्ड डिस्क समेत कई गोपनीय दस्तावेज जब्त किए और रवाना हो गई।


ईडी की टीम ने सबसे पहले आजमगढ़ के नरवें निवासी और इस पूरे गिरोह के मुख्य किरदार बताए जा रहे विकास सिंह नरवें की जौनपुर नगर कोतवाली अंतर्गत खासनपुर स्थित आलीशान कोठी पर छापेमारी की। कई घंटे की गुप्त और गहन जांच-पड़ताल के बाद टीम यहां से महत्वपूर्ण रिकॉर्ड कब्जे में लेकर निकली।


उधर, ईडी की दूसरी टीम ने पंचहटिया स्थित एक लग्जरी कार शोअरूम पर छापा मारकर वहां मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।


तीसरी टीम ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र में सीएमओ कार्यालय के सामने स्थित केदार मेडिकल फार्मा एजेंसी से जुड़े एक मकान में घुसकर रिकॉर्ड खंगाले। टीम यहां से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज, हार्ड डिस्क और अन्य रिकॉर्ड अपने साथ ले गई। छापेमारी के दौरान अंदर जांच के लिए टीम ने बाहर से दरवाज़ा बंद रखा। बताया जा रहा है कि इस फर्म पर पहले से एक एफआईआर भी दर्ज है।


जौनपुर में तीन प्रमुख जगहों पर हुई इस कार्रवाई में ईडी को प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के करोड़ों के कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अधिकारी अब आजमगढ़, वाराणसी सहित देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय ड्रग माफियाओं तथा उनके पूर्वांचल नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post