अखिलेश मिश्र "बागी" मीरजापुर
पीके एन्ड सन्स के प्रोपराइटर बी .पी.श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एसीसी सीमेंट के अधिकारियों के द्वारा आज 5 जुलाई को मिर्जापुर भदोही सोनभद्र भाइयों के लिए अटूट बंधन प्रोग्राम के तहत विशेष कार्यशाला का आयोजन जंगीरोड स्थित भगवती पैलेस के सभागार में किया गया जिसमें ठेकेदार भाइयों को उपहार दिया गया , एसीसी सीमेंट के टेक्निकल हेड नितीन जैन ने कहा एसीसी सीमेंट विश्वस्तरीय उत्पाद है , गुणवत्ता और टिकाऊपन में एसीसी गोल्ड सीमेंट भी भरोसेमंद है यह बाजार में उपलब्ध अन्य सीमेंट की अपेक्षा बेहतर मजबूती देता है, एसीसी के अटूट बंधन कार्यक्रम में 150 से ज्यादा लोग विभिन्न तरह के उपहार जीते, इस भव्य कार्यक्रम में कम्पनी की तरफ से नितीन जैन , सेल्स प्रमोटर सनिल श्रीवास्तव, ई. अमित कुमार तिवारी ,ई.पवन पाण्डेय इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Post a Comment