Krishan Kumar Bind
जौनपुर
जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक व्यक्ति की पुत्री एवं अलग गाँव के एक व्यक्ति के पुत्र इन दोनों लोगों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की आखिरकार दोनों ने अपने अपने परिजनों के विरुद्ध जा कर ब्याह रचाया हैं। लड़की ने बताया कि शादी करने के लिए डेढ़ साल पहले घर वाले को बताया था लेकिन घर वाले राजी नहीं हुए। इसलिए हम दोनों ने घर से भागकर पहले कोर्ट मैरिज किया फिर मंदिर में जाकर ब्याह कर लिया।
*विवाह के साक्षी बने राहगीर, मोबाइल में कैद की तस्वीर*
दोनों प्रेमी के विवाह के गवाह राह चलते राहगीर हुए, लोगों ने अनोखी शादी की तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद किया। मात्र 10 मिनट के अंदर हुए इस विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। विवाह लड़की की मर्जी से हुआ है उसने कहा कि वह इस विवाह से बहुत खुश हैं।
*मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने की कसमें खाई*
प्रेमी का कहना है कि अगर घरवाले विवाह को मान्यता नहीं देंगे, तो वह यही रह कर कोई काम धंधा करेगा और अपना घर यहीं पर बसा लेगा, वही लड़की भी इस विवाह से खुश है। इस अनोखे विवाह में राह चलते लोग बराती थे, वही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने का वादा किया है।

Post a Comment