घाटमपुर नई बाजार में निकाली गई मुस्लिम समाज के तरफ से ताजिया



विजय कुमार पटेल
सुजानगंज बेल वार



जनपद जौनपुर तहसील मछली शहर थाना सुजानगंज ग्राम घाटमपुर नई बाजार
हजरत अब्दुल्ला मिया बाबा की दरगाह पर मोहर्रम का त्यौहार यह ताजिया घाटमपुर मुस्लिम समुदाय सब एकत्र होकर तैयार करते हैं। मौलाना ने बताया कि लगभग ताजिया बनाने में 15 से 20 दिन लग जाते हैं और मौलाना जी यह भी बताया कि ताजिया में लगभग खर्चा 30 से 35000 होता है और इसमें हमारे ग्राम प्रधान का श्रेय रहता है। मोहम्मद चांद बाबू और घाटमपुर के मुस्लिम भाई और हिंदू भाई का सहयोग से यह ताजिया तैयार किया जाता है और मौलाना जी बताएं की एक से डेढ़ किलो मीटर ले जाकर वहां पर कर्बला है वहां इसको रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post