जौनपुर देशी तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार


Surendr Kumar Shrivastav

 सुइथाकला, जौनपुर



 स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों व अराजक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के कुशल निर्देशन में सरपतहां पुलिस ने एक ब्यक्ति को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार व कांस्टेबल हिमांशु सिंह तथा राहुल मिश्र के साथ क्षेत्र में वाञ्छित अभियुक्त एवं अपराधियों की तलाश में चक्रमण कर रहे थे कि काजीपुर गांव के पास से एक संदिग्ध ब्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। हिरासत में लिए गये युवक की पहचान जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ौना गांव निवासी विकास बिन्द पुत्र सभाजीत जो मौजूदा समय में थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में रहता है, के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post