मंडलायुक्त गोरखपुर ने जनपद कुशीनगर में वृक्षारोपण महाअभियान एवं बाढ़ के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

 


लवकुश पांडेय कुशीनगर
         मंडलायुक्त (नोडल अधिकारी ) गोरखपुर अनिल ढींगरा जी के द्वारा जनपद कुशीनगर में वृक्षारोपण महाअभियान तथा बाढ़ के दृष्टिगत तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम सरैया महंतपट्टी, एवं सरगटिया करनपट्टी नर्सरी में वृक्षारोपण समीक्षा हेतु भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थलीय निरीक्षण किया एवम स्वयं वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात एक - एक पौधा जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने पौधारोपण किया। मंडलायुक्त गोरखपुर ने एक एक पौधा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पौधारोपण करने के लिए कहा एवं फेंसिंग तथा मियावाकी पद्धति से पौधरोपण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्ष को शतप्रतिशत नर्सरी से पौध उठान हेतु निर्देशित किया।


            नगर पंचायत सेवरही के शिवाघाट बाढ़ के दृष्टिगत बचाव कार्य हेतु पूर्वाभास का निरीक्षण मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। गांव के आसपास के कटान , अंत्येष्ठि स्थल,घाट एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी ली तथा ग्राम वासियों से संवाद कर बाढ़ के दौरान सुरक्षा के उपायों और शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में बताया।
तत्पश्चात अहिरौली दान एपी तटबंध 0.4 किलोमीटर का निरीक्षण किया एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड तथा अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात तहसील तमकुही राज के ग्राम जंगलीपट्टी में बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ राहत शिविर चौपाल का आयोजन में सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को तथा मनरेगा की मजदूरी का भुगतान एवम पेयजल की सुविधा , हैंडपंप लगवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post