वीडियो न्यूज़ 👉 👉 अयोध्या के चौक क्षेत्र के गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, दुकानों के सामान जलकर हुए रात

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

मुफीद आलम अयोध्या 



अयोध्या जनपद के फैजाबाद सिटी में चौक से फतेहगंज जाने वाले रोड पर स्थित पैराडाइज सिनेमा हॉल है ।सिनेमा हॉल के निकट फैजाबाद गेस्ट हाउस है ।इस गेस्ट हाउस में बीते शनिवार की रात में भीषण आग लग गई। जिसके कारण इस गेस्ट हाउस में बने हुए दुकानों में रखे हुए सामान जलकर खाक हो गए ।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस गेस्ट हाउस में जूते चप्पल ,मोबाइल व मोबाइल के एससरीज, कपड़े व कॉस्मेटिक्स आदि की दुकानें हैं ।भीषण अग्निकांड के कारण सभी दुकानों में रखे हुए सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए

  लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल दमकल की व्यवस्था किया ।परंतु तीन दमकलों  के आने के बावजूद भी आग पर काबू पाना बड़ा मुश्किल हो रहा था ।मोबाइल की नई बैटरिया किसी बम की तरह फूट रही थी । फायर ब्रिगेड के जवान अपने पूरे दमखम के साथ आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे । मगर आग है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी ।आग किन कारणों से लगी ,लोग इसके बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं ।बहर हाल जो भी है, स्थानीय प्रशासन मामले की बारीकी से जांच कर रहा है।

वीडियो देखें 👇👇 


Post a Comment

Previous Post Next Post