तहसील बदलापुर अंतर्गत दो गांव में जल जीवन मिशन के काम से संबंधित विवाद का निस्तारण किया गया




केदारनाथ सिंह
बदलापुर जौनपुर 



ग्राम पूरा गंभीर शाह में श्री छून्नू मिश्रा जिनकी जमीन जल जीवन मिशन को एलाट किए गए भूमि के बगल में स्थित है, के द्वारा आपत्ति जताते हुए लेबर को काम करने से रोका जा रहा था, ।मौके पर उनको समझा दिया गया है एवं थानेदार महाराजगंज को निर्देशित कर दिया गया है कि यदि इसके उपरांत भी इनके द्वारा व्यवधान पैदा किया जाए तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी क्रम मे ग्राम शाहपुर नेवादा विकासखंड महाराजगंज के अंतर्गत संबंधित जमीन पर रास्ता न होने का विवाद था ।चकरोड और चिन्हित भूखंड के मध्य आबादी का कुछ हिस्सा है जिसमें से आवागमन पर आसपास के लोग विरोध प्रकट करते हैं ।मौके पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सभी को समझा दिया गया है कि उनके द्वारा सरकारी काम में अवरोध ना पैदा किया जाए। ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं उपस्थित रहकर सभी मशीन और लेबर को संबंधित भूखंड पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।इन दोनो समस्याओ  से निजात मिल जाने से सम्बन्धित जन खुश देखे गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post