Krishan Kumar Bind
जौनपुर
मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे अचानक मौसम ने करवट ले लिया और काले घने बादल छा गये। साथ ही लगभग आधे घण्टे की तेज बरसात के कारण नगर के काली कुत्ती मोहल्ले (मैहर देवी मार्ग) में सड़कों पर लगभग 2 फीट पानी भर गया। इस कारण लोगों को आने—जाने में जहां दिक्कतें शुरू हो गयीं, वहीं स्थानीय लोगों खासकर दुकानदारों को काफी कष्ट का सामना करना पड़ा। 4 एवं 2 पहिया वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई। वहीं दूसरी ओर स्थानीय बच्चों ने बारिश के मौसम का भरपूर आनन्द लिया।

Post a Comment