Dr Shushma Shriwatav
जौनपुर
बख्शा थाना क्षेत्र के मगरेतर गांव निवासी प्रमोद कुमार तिवारी ने एसपी जौनपुर को एक पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि उसके ही पड़ोसी सूरज तिवारी, पवन तिवारी, आकाश तिवारी और करमजीत तिवारी ने प्रमोद के मकान के सीध में डेढ़ फीट अंदर दीवार उठा ली है। दिव्यांग ने जब इसका विरोध किया तो उसे धमका कर शांत कराने का प्रयास किया गया। आरोप है कि इसकी सूचना बख्शा थाने में दी गई और डायल 112 पर दी गई। पुलिस तो आयी लेकिन काम नहीं रोका बल्कि निर्माण कराने में सहयोग दिया। आरोप है कि जब दिव्यांग अपने मकान का बारजा लगवाने लगा तो सभी लाठी डंडा लेकर खड़े हो गए और गाली-गलौज करने लगे और मकान का बारजा ढालने नहीं दिये। स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी जौनपुर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment