जौनपुर आयुष्मान भव अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक


Krishan Kumar Bind

जौनपुर

 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयुष्मान भव अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर 13 सितंबर से किया जाना है। अभियान 05 चरणों में आयोजित होगा। जिसमे सेवा पखवारा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल है। इसके अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सकगण एवं प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post