सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन बना रहा दबंग


Dharmendra Seth              

जौनपुर

 जिले में  भू-माफियाओं द्वारा सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके भवन बनाये जा रहें है लेकिन प्रषासन मौखिक आदेष कर काम रूकवा देता है और फिर पुलिस और राजस्वकर्मियों की मिली भगत से निर्माण षुरू कर दिया जाता है और कार्यवाही नहीं होतीं। आजमगढ़ रोड पर सदर तहसील के केशवपुर गांव के पास करोड़ो रूपये की सरकारी जमीन पर एक भू माफिया इमारत खड़ा कर रहा है। ग्राम पंचायत से सांसद के के निर्देश के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी व इलाके के थानेदार व पुलिस नही सुन रही है। रविवार को केशवपुर के ग्रामप्रधान संतोष कुमार मौर्या ने पत्रकारो को बताया कि   प्रसाद तिराहे के पास लबे रोड नवीन परती जमीन व अन्य खाते सहित आठ विस्वा जमीन पर गौराबादशापुर थाना क्षेत्र के चक मुस्तफाबाद निवासी शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 रामबली यादव अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। जबकि उन्होने प्रेमलता यादव पत्नी अरविन्द यादव ने नाम से मात्र एक विस्वा जमीन बैनामा कराया है। इस जमीन के पास नवीन परती की सात विस्वा जमीन को कब्जा कर रहे है।  मैं एसडीएम, डीएम व थाने पर शिकायत कर रहा हूं। प्रधान ने बताया कि शिकायत करने के बाद राजस्व विभाग और पुलिस टीम मौके पर आकर काम को रूकवा कर चली जाती है लेकिन कुछ दिन बाद भारी संख्या में मजदूरो को लगाकर काम कराया जा रहा है। मेरे प्रयास से मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज , जफराबाद के पूर्व विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसके बाद भी दबंग रविवार को छठवी बार निर्माण षुरू करना षुरू करा दिया। प्रधान ने बताया कि जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने के लिए मेरे द्वारा पहली बार दस नवम्बर 2022 को एसडीएम से शिकायत किया गया उसके बाद एक मार्च 2023 को पुनः एसडीएम से लिखित शिकायत किया। इसके बाद भी कब्जा नही रूका तो 28 मार्च 2023 को जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर आयी जांच पड़ताल करने के बाद काम रोकने का मौखिक आदेश देकर चली गयी। कुछ दिनों तक तो काम रूका रहा है लेकिन पुनः दर्जनों मजदूरो को लगाकर काम को शुरू करा दिया। मेरे निवेदन पर मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने 10 मई 2023 डीएम को पत्र लिखकर अवैध को रोकने के लिए पत्र लिखा। इसके बाद भी दबंग न जाने किस नेता या किस अधिकारी के सहयोग से लगातार सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे है।  प्रधान  ने कहा कि इस मामले को लेकर बीते 16 नवम्बर को मैने तहसील दिवस में शिकायत किया तो तहसीलदार ने कहा कि अब कोई निर्माण नही होगा। आज सुबह मजदूरों को लगाकर काम शुरू कर दिया गया था जब मैने थानाध्यक्ष से बात किया तो उन्होने कहा कि किसी राजस्व अधिकारी का आदेश दीजिए तभी काम को रोक पायेगें।




Post a Comment

Previous Post Next Post