भारत विकास परिषद "भागीरथी" शाखा ने शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया
अखिलेश मिश्र "बागी" मीरजापुर
मीरजापुर शहर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में भारत विकास परिषद भागीरथी* शाखा मीरजापुर के द्वारा 28सितंबर को शहीद सरदार भगत सिंह का ११६ वा अवतरण दिवस मनाया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर भगत सिंह जी को नमन किया।
सभी ने एकसाथ वंदे मातरम का उदघोष किया। शाखा के संस्थापक रमेशचन्द्र मालवीय ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ,शहीद उद्यान के संरक्षक शिवलाल अवस्थी ने भी सरदार भगत सिंह के जीवन पर बहुत ही विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष धीरज सोनी, रमेश चंद्र मालवीय, पशुपतिनाथ टंडन, सचिव अजय जायसवाल,सहसचिव रामजी गुप्ता, राम प्रवेश गुप्ता, राजुल अग्रवाल, विनोद केसरवानी, पंकज खत्री, नितिन अवस्थी, रीता गुप्ता, महिला संयोजिका डॉली सराफ, एवं शहीद उद्यान में उपस्थित नवयुवकों की उपस्थिति रहीं।



Post a Comment