फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पहुंची अयोध्या

 **प्रशांत शुक्ला*

 *अयोध्या* 

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पहुंची अयोध्या।* 


 *_राम लला का करेंगी दर्शन, राम मंदिर के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में जाएगी फिल्म अभिनेत्री कंगना* *राणावत* ।



 *कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना राणावत का काफिला रामलला के मंदिर के लिए निकला **

**कंगना रनौत रामलाल के दर्शन करने के बाद मीडिया कर्मी से बात करते हुए बोली की जब राम मंदिर बन जाएगा 22 जनवरी को सरकार का बुलावा होगा तो जरूर आएंगे और नहीं भी उसके पश्चात यहां दर्शन करने जरूर आएंगे राम जन्मभूमि में दर्शन करने का एक अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई मुझे ऐसा उन्होंने मीडिया से बोला।

Post a Comment

Previous Post Next Post