इशिता उपाध्याय संग अभिषेक द्विवेदी रमन के "परिणय सूत्र बंधन" अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस ने मित्रों के साथ दी शुभकामनाएं
अमरेन्द्र राय एडवोकेट,आजमगढ़
आजमगढ़। कप्तानगंज स्थित प्रभात मैरेज हाल में अतुल कुमार उपाध्याय(इंस्ट्रक्टर मर्चेंट नेवी) की भतीजी एवं श्री काशीनाथ उपाध्याय(इंस्पेक्टर यूपी पुलिस) की सुपुत्री इशिता उपाध्याय संग अभिषेक द्विवेदी रमन पुत्र अशोक द्विवेदी(प्रवक्ता अवतिगौरी) के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस ने अपने अजीज मित्र अतुल उपाध्याय की भतीजी इशिता संग अभिषेक को आशीर्वाद देते हुए अपने शेरो शायरी के माध्यम से वैवाहिक कार्यक्रम समारोह को खुशनुमा बना दिया।
इस अवसर पर ध्रुव एंटरटेनमेंट बैनर तले अभिनेता ध्रुव मिश्रा गायिका प्रियंका एवं अजय अकेला ने विदाई गीत उपेंद्र सहित म्यूजिक टीम और महुआ टीवी गायक हिमांशु मिश्रा ने सेहरा गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर आशीर्वाद समारोह में भाजपा नेता जयराम उपाध्याय भोजपुरी संगम के अंतरराष्ट्रीय संयोजक अरविंद चित्रांश, वर के दादा श्री राधेश्याम द्विवेदी(पूर्व प्राचार्य ,चन्देसर),अवधेश पांडे (प्रवक्ता),राजेश सिंह(ग्रामप्रधान),दीनदयाल उपाध्याय(शिक्षक )अरविंद पांडे (आर.टी.ओ. हल्द्वानी),समाजसेवी बृजेश सिंह,प्रभात उपाध्याय(फॉरेंसिक सी.आई.डी.), इंजी.कुशाग्र उपाध्याय,अंश उपाध्याय सहित उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने वर वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Post a Comment