बतौर मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार सिंह (बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट ) न्याय पीठ बाल कल्याण समिति आज़मगढ़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया

 

संजय पांडेय आजमगढ़ 

दिनाँक 15-10-2023 को बसेरा मेडिकल स्टोर खोजौली बाजार रौनापार आजमगढ़ का मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार सिंह (बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट ) न्याय पीठ बाल कल्याण समिति आज़मगढ़ द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। 




 मजिस्ट्रेट साहब ने मेडिकल स्टोर के बारे में बताया कि डॉ. शेख सलमान इशहाक द्वारा इस मेडिकल स्टोर पर आयुर्वेद,व अंग्रेजी दवाओं को थोक, व फुटकर में भी दवा दिया जाएगा, इस क्षेत्र के लोगो को अनुभवी डॉक्टर द्वारा व शुद्ध अच्छी दवा द्वारा इलाज करने की पूरी ब्यवस्था दिया जाएगा। 




इस अवसर पर साथ मे श्री रजनीकांत सिंह(विकासअधिकारी)भा.जी.बी.निगम आज़मगढ़, डॉ. मोहम्मद अब्दुल्लाह क्लिनिक रौनापार, करमैनी के प्रधान सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post