एसओ लाइनबाजार पर वाद दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश*

 *एसओ लाइनबाजार पर वाद दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश*

संजय वर्मा पर कोर्ट ने आदेश की अवहेलना पर की कार्रवाई

कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर 



जौनपुर। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम ने थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजय वर्मा के विरूद्ध धारा 173,174,175,176 आईपीसी व धारा 349 आईपीसी में प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक को 25 अक्टूबर तक तामीला करने का दिया है। साथ ही आदेश की एक कॉपी डीजीपी लखनऊ को भी भेजने का आदेश पारित किया है। गौरतलब है कि मुकदमा संख्या 292/2022 चंद्रकला व एक अन्य बनाम सुनील कुमार निषाद मामले में कई बार थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजय वर्मा को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश न्यायालय ने दिया था साथ ही कारण बताओ नोटिस व स्पष्टीकरण भी मांगा था। बावजूद इसके थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने आदेश के अनुपालन में कोई रूचि नहीं दिखाई न ही कोई स्पष्टीकरण न्यायालय को दिया। आखिरकार अपर न्यायधीश परिवार न्यायालय प्रथम जौनपुर ने उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका धारा 277 दं.प्र.सं. 8162/2023 श्रीमती पारूल त्यागी पति गौरव त्यागी ने ऐसे पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्रवाई का निर्देश दिया था जिसका अनुपालन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post