बीती रात दो दुकान का ताला तोड़कर कैश व सामान की चोरी
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,(जौनपुर)
थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने दो दुकानों में किया चोरी जानकारी के अनुसार महराजगंज में स्थित यूनियन बैंक के नजदीक चौरसिया किराना स्टोर की दुकान की शटर का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखे नगदी सहित अन्य सामान भी गायब कर दिए दुकान मालिक शेषनाथ चौरसिया ने बताया कि नगद लगभग चालीस हजार रुपए और दुकान से अन्य किराना का सामान भी गायब मिले। उधर दूसरी दुकान जय गुरुदेव आफसेट प्रेस की दुकान का भी शटर का ताला टूटा मिला आफसेट प्रेस मालिक संजय चौधरी न बताया कि सुबह जब दुकान खोलने गया तो शटर का ताला टूटा मिला दुकान में देखा तो नगदी 6000 रूपये व कंप्यूटर सिस्टम भी गायब था। तत्काल डायल 112 नंबर पर फोन किया गया नजदीकी थाने पर भी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में लग गई।

Post a Comment