कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में श्री साई परिवार सेवा संगठन ने रक्तदान किया

 कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में श्री साई परिवार सेवा संगठन ने रक्तदान किया 


आइडियल इंडिया न्यूज

अखिलेश मिश्र "बागी"  मीरजापुर 



मीरजापुर जिले की अग्रणी संस्था को समाज सेवा के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है , श्री साई परिवार सेवा संगठन ने एक दिन वीर जावानों के शहादत के नाम 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के दिन रक्त दान कर वीर जवान शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित किया ,अन्य संस्थानों के द्वारा द् 48 लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे  27 लोग देने में सफल रहे जिसमे श्री साईं परिवार सेवा संगठन के सदस्यों ने 16 रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे 6 लोग ही रक्त दान कर पाए , शेष  लोग बीपी और हीमोग्लोबिन कम होने के कारण  छट गये  गए , जिन लोगो ने रक्तदान किया उनमें प्रमुख रूप से वंदना राय,निजामुद्दीन, जोगेंद्र चौहान, शिवदीप पाण्डेय,पंकज वर्मा, शरद महेश्वरी ने कार्यक्रम में सहभागिता  की संस्था के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ,उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह सचिव सीए विकास मिश्रा ,उपाध्यक्ष सीए दुर्गेश चौरशिया कोषाध्यक्ष सूरज सेठ ,सुशील मौर्या, संतोष पटेल वंदना राय, अनिल जायसवाल राहुल जैन , गौरव केशरी,अमोल टंडन ,रोशनी जहां ने कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post