एक तरफ रास्तों की खस्ता हाल और दूसरी तरफ़ मासूम बच्चों को देखकर मन है व्यथित - अनमोल शुक्ला

 एक तरफ रास्तों की खस्ता हाल और दूसरी तरफ़  मासूम बच्चों को देखकर मन  है व्यथित - अनमोल शुक्ला 

वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

अनमोल शुक्ला बहराइच 



मेरे मन में गिलौला कस्बा स्थित एक नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज लगभग 60वर्षो से संचालित है। लेकिन मुख्य हाई वे से मात्र 500मीटर की दूरी पर स्थित है विद्यालय लेकिन सड़क की हालत ऐसी हैं की बिना वर्षा के जल भराव और ऊबड़ खाबड़ रास्ता जिसको देखकर मन व्यथित रहता है कि रास्ता साफ ठीक ठाक हो जाए। जिस पर क्षेत्र के लगभग 1600 बच्चे बच्चियां पढ़ने आती हैं लेकिन आज तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति ने इसको देखा नही जब छुट्टी होती है ।तो किसी तरह बच्चे पानी से बचने के लिए धीरे धीरे निकलते हैं ।जिससे जाम लग जाता है मेरे मन में कई बार आया की इसके लिए हम धरना प्रदर्शन करने को तैयार हो रहे थे ।जबकि प्रधान और अन्य लोगों से पूछताछ भी की इस मामले को लेकर आज दो ट्राली राबिस देखकर मन को कुछ शांति मिली है।अगर रास्ता ठीक ठाक हो जाएं तो अच्छी बात है नही तो उसके लिए कुछ बेहतर तरीके से रास्ते को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post