पीला गंदा पानी दे रहे सरकारी नल, कैसे मिले शुद्ध जल ।
*आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या*
खैराबाद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत निजामाबाद के अधिकांश सरकारी नल गंदा पीला पानी दे रहे हैं। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लगवाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप बदहाल हैं। विभागीय अफसर खराब हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। जिससे ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत के पांच इंडिया मार्का हैंडपंप दूषित पानी दे रहे हैं। गांव खेरवा के रामबली ने बताया छः महीना से नल पीला गंदा पानी दे रहा है कई बार प्रधान से कहा लेकिन नल सही नहीं कराया गया। जलालपुर से मखुवापुर मैन रोड पर यह नल है। उनके साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियां होती हैं।
बन्नी गांव की अनिता मिश्रा ने बताया एक वर्षों से नल से पीला पानी आता है कई बार प्रधान व जिला पंचायत सदस्य से इसकी शिकायत कर चुकी हैं पर नल सही नहीं कराया गया, मजबूरी में गन्दा पानी पीना पड़ रहा है। गांव निजामाबाद के ओम हरि मिश्रा ने बताया घर के बाहर लगा नल बंद पड़ा है पेयजल की समस्या है। बन्नीपुरवा के नटवीर बाबा मंदिर परिसर में लगा नल छः महीनों से खराब पड़ा है आने वाले भक्तों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है।

Post a Comment