*अशोक और गोल्डी समेत 14 कंपनियों के मसालों की बिक्री पर रोक
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
मानक की गुणवत्ता मैं कमी होने के कारण कई नामी-गिरामी कंपनियांके पिसे हुए मसाले पर खाद्य एवं संस्करण विभाग ने रोक लगादिया है ।कई जगह से शिकायतेंमिली थी कि उनके प्रोडक्ट्स में काफी कमियां है ।इसको लेकर अशोक मसाले और गोल्डी मसाले समेत 14 कंपनियों के पिसे हुए मसाले का सैंपल लिया गया और उसकी जांच किया गया जिसमें कईप्रकार की कमियां पाई गई।

Post a Comment