जौनपुर में अपराधी हुए बेखौफ,*शाहगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हुए फरार, घायल रेफर*

जौनपुर में अपराधी हुए बेखौफ,*

*


शाहगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हुए फरार, घायल रेफर*

आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर


                        *जौनपुर।* शाहगंज नगर के रोडवेज के बगल ठकठौलिया गांव निवासी 26 वर्षीय अभिषेक यादव उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. उदयभान उर्फ चिरई को असलहा बंद बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। बदमाशों ने दो गोली मारी है। दोनों गोली जांघ में लगी। घटना साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। घायल को राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सरेआम हुए वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
            क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों की तलाश हेतु नाकेबंदी की गयी हैं। जल्द ही खुलासा किया जायेगा। लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post