डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार को भा.कि यू. यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष( महिला मोर्चा) बनाया गया ।

 डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार को भा.कि यू. यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष( महिला मोर्चा) बनाया गया ।

आइडियल इंडिया न्यूज़

 ब्यूरो डेस्क औरंगाबाद 




भा कि यू ,एकता किसान यूनियन (शक्ति संगठन) नोएडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ यादव ने औरंगाबाद महाराष्ट्र की रहवासी डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) के पद पर मनोनीत किया है। इसी के साथ आशा व्यक्त किया गया है कि किसानो की हर समस्याओं को संघर्षरत रहते हुए उनके निदान में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। संगठन में आपके इस नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। डॉक्टर कुमारी अर्चना मेडेवार के इस नियुक्ति से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवायों में काफी हर्ष देखा जा रहा है और उन्हें स्वजनों में बधाइयां भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post