बयालीस हजार रुपये में हुआ ऑपरेशन असफल, अस्पताल और डॉक्टर का चक्कर काट रहा मरीज
डॉक्टर पर रुपये लेकर आपरेशन में लापरवाही का आरोप।
पीड़ित ने सीएमओ से मिल कर की कार्रवाई की मांग।
मंडलीय अस्पताल के ऑर्थो सर्जन पर लगाया आरोप।
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
काजिम आजमी आजमगढ़
आजमगढ़, मंडलीय जिला चिकित्सालय शासन के मंशा स्वरूप मुक्त और बेहतर इलाज के विपरीत कार्य कर रहा है। दुर्व्यवस्थाओं, मरीज से इलाज और ऑपरेशन के नाम पर अवैध धन उगाई और अपने नित्य नए कारनामों से अखबार की सुर्खियां बटोरने वाला जिला अस्पताल में एक ऑर्थो सर्जन पर रुपए लेकर लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने का आरोप लगाया। आपरेशन में लगी प्लेट का नट बोल्ट खुलने और टूटी हुई हाथ की हड्डी कान्हा झूठ ना और खराब होने पर पीड़ित अस्पताल का चक्कर काट रहा है। सोमवार को सीएमओ से मिल कर डॉक्टर और उनके निजी सहयोगियों के विरूद्ध शिकायती पत्र देकर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई और रुपये वापस दिलाने की मांग की।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भतेहरा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव ने आरोप लगाया कि गत वर्ष दिसंबर माह में पड़ोसी से विवाद हो गया था। मारपीट में पीड़ित के हाथ में फैक्चर हो गया था। उसक मंडलीय अस्पताल के हड्डी वार्ड में उपचार चला। जिला अस्पताल के एक ऑर्थो सर्जन द्वारा उसका इलाज और अपरेशन की सलाह दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के सहयोगी ने 42 हजार रुपये की मांग की। चंद्रशेखर यादव ने पूरा रुपये दे दिए, इसके बाद पीड़ित का आपरशेन हुआ। प्लास्टर कटने बाद एक्सरे हुआ तो पता चला कि आपरेशन के दौरान लगा राड और प्लेट का नट बोल्ट अलग हो गया। जिससे हाथ की हड्डी नहीं जुड़ने में अंतर हो गया था। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर से संपर्क किया तो उसने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद से पीड़ित अस्पताल का चक्कर काट रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसका हाथ खराब हो गया है। डॉक्टर के दोनो सहयोगी उसे धमकी देकर भगा दे रहे हैं। पीड़ित ने सीएमओ डॉ. अशोक कुमार से मिल कर अपने हाथ का दूसरा आपरेशन कराने, डॉक्टर से रुपये वापस कराने, जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। सीएमओ ने पूरे मामले की जांच करने के के लिए एसआईसी को निर्देश दिए है। वहीं पीड़ित को मंगलवार को जिला अस्पताल के कमरा नंबर 23 में बुलाकर डॉक्टर वह उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित को डरवाय और धमकाया जा रहा था।

Post a Comment