चुनौतीपूर्ण रहेगा नवागत थानाध्यक्ष का कार्यकाल।*

 *चुनौतीपूर्ण रहेगा नवागत थानाध्यक्ष का कार्यकाल।

सिलसिलेवार घटनाओं के चलते सुर्खियां बटोर चुकी है थाना सकरन।
वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

शरद कपूर सीतापुर 



सकरन(सीतापुर): पूर्व में सिलसिलेवार घटनाओं जैसे- मर्डर,चोरी, अवैध शराब,खनन आदि जैसे लगभग दर्जन भर मामलों में सुर्खियां बटोर चुकी थाना सकरन की कमान इन दिनों नवागत थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा के हाथों में सौंपी गई है। दरअसल हाल ही में हुए तबादलों के चलते नवनीत मिश्रा का तबादला रामपुर कला से थाना सकरन में हुआ है। यहां क्षेत्र में प्रतिबंधित कच्ची शराब की बिक्री एक अहम मुद्दा बना हुआ है, क्षेत्र के लोग में नवागत थानाध्यक्ष के प्रति न्यायिक प्रक्रिया को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।  यूं तो अपने इस नए कार्यकाल में नवागत थानाध्यक्ष ने पहले ही दिन से काफी तत्परता दिखाते हुए आपराधिक गतिविधियों के प्रति अपना रुख साफ कर दिया है। यहां उनके द्वारा पीस कमेटी बैठक, रूट मार्च आदि के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि वे क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे तथा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटते हुए कड़ी कार्यवाही करेंगे। अब आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्षेत्र के लोगों के मन में उनकी क्या छवि उभर कर आती है? सवाल यह भी रहेगा कि अपराध के इन मामलों में कोई परिवर्तन होगा या मामला पूर्ववर्ती ही बना रहेगा?



Post a Comment

Previous Post Next Post