बिना चढ़ावा चढ़ाए मनरेगा कार्यालय से नहीं हो रहा पीएम आवास का मजदूरी भुगतान
रिश्वत नहीं देने वाले लाभार्थी व लाभुक काट रहे कार्यालय का चक्कर
पूछे जाने पर पीओ ने कहा मजदूरी का भुगतान हो चुका है,लाभार्थी ने कहा खाता में नहीं पहुंची राशि
बुधवार को मातहत अधिकारियों को डीएम द्वारा दिए गए आदेश बेअसर
वाचस्पति इंडिया न्यूज
कैमूर बिहार
नुआंव/कैमूर।पीएम आवास का निर्माण कराने वाले लाभुक मनरेगा कार्यालय से अपनी मजदूरी का भुगतान करवाने को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।लाभार्थियों का कहना है कि मनरेगा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बिना चढ़ावा चढ़ाए कार्य नहीं करने पर अड़े हुवे है।पंचायत रोजगार सेवक कहते है कि पहले 10 परसेंट कमीशन मेरा और 5 परसेंट कार्यालय का 20 परसेंट दो तब मजदूरी भुगतान के लिए बात करो बिना लक्ष्मी की कृपा की कोई गुंजाइश मनरेगा कार्यालय में नहीं है।इस संबंध में लाभुक परमिला देवी पति अशोक नोनिया ग्राम कोनहारा पंचायत चंडेश ने गुरुवार को बताई की मजदूरी भुगतान के लिए पिछले एक माह से कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं,लेकिन बाबू लोग पहले घुस तब काम की बात कर रहे है।इस संदर्भ में पीओ राजीव रंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त लाभुकों के खाते में 47 कार्य दिवस का लगभग 11 हजार 7 सौ रुपया भेज दिया गया है।वही लाभुकों का कहना है कि पीओ के कहने के बाद जब हमलोग पास बुक को चेक कराया तो राशि नहीं पहुंची है।इस तरह का आरोप काई लाभुकों ने लगाया है।ऐसे में यह अब स्पष्ट हो गया कि डीएम का खौफ अब उनके मातहत कर्मियों के ऊपर कुंद हो गया है।

Post a Comment