अयोध्या के छावनी बोर्ड में 25 करोड़ के घोटाले की सी०बी०आई० जाँच शुरू ।
जल्द ही बोर्ड के कई अफसरों पर कार्यवाही की गाज गिरने की उम्मीद
आइडियल इण्डिया न्यूज – राजेश कपूर अयोध्या
फैजाबाद अयोध्या। छावनी परिषद कार्यालय में 25 करोड़ रूपये के घोटाले के मामले में सी०बी०आई० ने जाँच अपने हाथ में ले लिया है। रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिलने पर सी०बी०आई० की एण्टी क्राप्सन ब्रान्च ने जाँचकर शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार छावनी परिष्रद कार्यालय के कुछ अफसरों व कर्मियों ने मेन पावर और कुछ आवश्यक सामनों की आपूर्ति के लिए सरकारी जेम पोर्टल के जरिए टेण्डर आमंत्रित किये थे शुरूआती जाँच में सामने आया कि टेण्डर प्रकिया में बड़े पैमाने अनिमितताएं बरती गयीं कागजों में हेरफेर कर भारी घोटाले को अंजाम दिया गया। सपा नेता पूर्व मंत्री तेजनरायण पाण्डेय ने इसमें करोड़ों रूपये घोटाले होने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार से सी०बी०आई० जाँच कराये जाने की माँग की थी। इस मामले में गुजरे सित० 2024 में सी०बी०आई की लखनऊ टीम ने सेना के अफसरों के साथ छावनी परिषद कार्यालय में अचानक छापा मार कर अनेक दस्तावेज भी कब्जे में लिये थे इनकी जाँच में बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिये जाने और कई अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्ता के प्रमाण मिले थे सी०बी०आई० अब पूरे मामले की तह तक जाने के लिए गहन पूंछतांछ तकनीकी साक्ष्यों की जाँच शुरू की है। उम्मीद है जल्द से जल्द कई अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

Post a Comment