राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से रामगढ़ सीओ पर प्रमुख एवं उप प्रमुख ने की कार्रवाई की मांग

 राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से रामगढ़ सीओ पर प्रमुख एवं उप प्रमुख ने की कार्रवाई की मांग 

 मंत्री ने डीएम से सात दिनों के अंदर मंगा 

मामला उप प्रमुख से दुर्व्यवहार का


वाचस्पति इंडिया न्यूज

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता





कैमूर/भभुआ।रामगढ़ सीओ सुश्री रश्मि के दबंग आचरण से खफा जनप्रतिनिधियों ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से सीओ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुवे डीएम कैमूर से सात दिनों के अंदर पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।बीजेपी कोटे के मंत्री बिक्रम गंज रोहतास में पीएम के होने वाले कार्यक्रम को लेकर पार्टी स्तर पर आयोजित मीटिंग में भाग लेने एक दिवसीय दौरे पर कैमूर आए थे।प्रमुख संतोष कुमार एवं उप प्रमुख सतीश कुमार सिंह रामगढ़ का सीओ पर आरोप है कि उप प्रमुख गत 13 मई को सीओ से मिलने उनके कार्यालय कक्ष में प्रवेश करना चाहते थे।लेकिन सीओ ने उन्हें नो इंट्री का रास्ता अंचल गार्ड के माध्यम से दिखा दिया।उनके शिकायती पत्र में आगे जिक्र है कि सीओ कभी भी पंचायत समिति की बैठक में नहीं आती,कभी कभार ही अपने कार्यालय कक्ष में बैठती है।और आम आवाम से मिलना नहीं चाहती।अपनी दबंगता को राजनीतिक एवं प्रशासनिक महकमा में प्रदर्शित करने के लिए बराबर अंचल गार्डों को अपने इर्द गिर्द रखती है।जिससे अंचल कार्यालय सह प्रखंड कार्यालय में असुरक्षित वातावरण की वजह से चोरी की अक्सर घटना घटित होती रहती है।द्ववय जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना था कि इसकी लिखित शिकायत डीएम कैमूर से 14 मई को ही की गई लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।उधर सीओ रामगढ़ से पूछे जाने पर बताया कि उप प्रमुख ने मेरे विरुद्ध डीएम से शिकायत की थी डीएम के समक्ष मै अपना पक्ष रख दी हूं।अब देखना यह है कि दोमुंहा पेन किधर से स्याही उगलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post