बिहार सरकार से बोले पीके कलवार जाति को अति पिछड़ा वर्ग मे करें शामिल
सांकेतिक महा धरना से किया खबरदार नहीं तो होगा आंदोलन
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार
पटना। राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु बलभद्र सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय राज्यस्तरीय सांकेतिक महा धरना कलवार जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए दिया गया।जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक डॉ पी० के० चौधरी ने किया।धरना को संबोधित करते हुए डॉ पी० के० चौधरी ने कहा कि जिस तरह बंगाल सरकार ने कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में सूचीबद्ध किया है उसी तरह बिहार सरकार इस समाज को अति पिछड़ा वर्ग सूचीबद्ध करे और इस जाति का जातीय जनगणना में अलग कोर्ड निर्धारित करें। इसके लिए हमलोग सरकार से आग्रह करते है कि तीन महीने के भीतर आयोग द्वारा सर्वे करवा कर इस समाज के सर्वांगिंग विकाश के लिए अति पिछड़ा वर्ग में सूचीबद्ध करें,
इन्होंने कहा कि इस संगठन के माध्यम से कई और मुद्दे हैं जिनमें महान इतिहास कार डॉ काशी प्रसाद जायसवाल को भारत रत्न से सम्मानित करने एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कलवार समाज एवं पिछड़ों की आवाज रहे अमर शहीद ब्रजबिहारी प्रसाद जी की आदम कद प्रतिमा पटना के किसी मुख्य चौराहे पर लगाई जाए जैसे कई मांगे शामिल हैं।बिहार सरकार द्वारा सभी जातियों की गणना कर अलग अलग कोर्ड देकर अलग जाति के रूप में उसकी पहचान दे दी गई है। जबकि कलवार की गणना जाति के रूप में नहीं कर बनिया श्रेणी के अंतर्गत कर दिया गया है जो त्रुटिपूर्ण है। कलवार समाज की भावना अपनी जातिगत पहचान के साथ जुड़ी हुई है। जिससे इस समाज का सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और शैक्षणिक मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है। जबकि सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों के उत्थान हेतु विकास योजना बनाने में किया जाना है। इन सभी मांगो को सरकार शीघ्र पूरा करें नहीं तो कलवार समाज इसके लिए पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन करेगा।आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतरकर चक्का जाम भी किया जाएगा। उधर कैमूर से पहुंचे कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि सरकार से हमारी व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक लड़ाई है। ऐसे में सरकार को धरना के माध्यम से दिए गए ज्ञापन पर विचार करना चाहिए,अगर सरकार इसमें विफल रहती है तो हम आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।धरना का संचालन सौरव भगत एवं सुनील कुमार ने किया। जबकि धरना पर आए हुए लोगों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक सह कार्यक्रम प्रभारी राकेश जायसवाल, अमित रंजन जायसवाल एवं सह संयोजक श्रीमती सीमा गुप्ता सीतामढ़ी, ने किया, इस अवसर पर धरना को लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल, ब्याहुत कलवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भगत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब मनोज जायसवाल बनारस, कृष्ण कुमार जायसवाल कैमूर सुशील कुमार, गणेश भगत, राजा बाबू, अशोक चौधरी, संजय जायसवाल मोतिहारी, एडवोकेट राजीव रंजन, एडवोकेट अशोक राज, अर्जुन चौधरी सहरसा,राधे श्याम प्रसाद, धनंजय सत्यदेव, रवि रंजन प्रसाद, सुभाष कुमार निराला, सुजीत चौधरी, जय कृष्ण भगत, रतन चौधरी, मुन्ना जायसवाल, राज गौरव टाइगर, सदाशिव जायसवाल, रामनाथ जायसवाल, अशोक प्रसाद, आलोक प्रसाद, संजीव कुमार सीतामढ़ी,
धरना का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक सह कार्यक्रम प्रभारी आलोक रंजन जायसवाल ने किया।



Post a Comment