*आइडियल इंडिया न्यूज़ की खबर का दिखा बड़ा असर*
*एडीओ पंचायत ने खबर को लिया संज्ञान पंचायत सचिव को लगाई फटकार पंचायत घर हुआ साफ*
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
पुनीत यादव सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत अख्तियारपुर में पंचायत भवन में दुर्दशा थी और पंचायत भवन में कंडे भरे हुए थे हुए इसकी सूचना मिलने पर आइडियल इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर छापी जिसका असर हुआ खबर को संज्ञान लेते हुए तुरंत ही एक्शन लिया गया और एडीओ पंचायत ने पंचायत सचिव को लगाई फटकार और बोले जल्द ही वहां से अतिक्रमण हटाकर वहां से पंचायत भवन को खाली किया जाए वरना होगी कार्रवाई पंचायत सचिव बृजेश सिंह ने मौके पर जाकर हटवाया अतिक्रमण पंचायत भवन में भरे कंडे जो की तुंरत हटवाए तुरंत ही हटाए गए हैं

Post a Comment