*शाह विलायत खैराबाद हजरत बड़े मखदूम साहब का 525 वा उर्स 7 सितंबर से प्रारंभ* *दरगाह पर समस्त तैयारियां पूर्ण* *नजमुल हसन शोएब मियां सज्जाद नशीन*
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
*काज़िम हुसैन* खैराबाद
सीतापुर स्थानीय दरगाह हजरत बड़े मखदूम साहब में 525 वा उर्स 7 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है इसका समापन 9 सितंबर की रात्रि में होगा उक्त उर्स के संबंध में समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं तथा श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है दरगाह के सज्जाद नशीन नजमुल हसन उर्फ शोएब मियां ने बताया की 525 वें उर्स का शुभारंभ 7 सितंबर की सांय ख्वाजा कुतुब साहब के फातिहा से होगी तथा रात में महफिले समा होगी और समापन पर बजे पुनः फातिहा होगा। 8 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे गुसल मजार शरीफ होगा तत्पश्चात ख्वाजा कुतुब साहब का कुल संपन्न होगा ,3:00 बजे अपराहन सज्जाद मियां पूर्व सज्जादा नशीन की चादर पेश की जाएगी तथा 7 बजे से एक जलसा सीरत पाक से संबंधित दरगाह में स्थित मस्जिद में आयोजित किया जाएगा इसके बाद रात 9:00 बजे छोटे मखदूम साहब की दरगाह से जुलूस गागर उठेगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ दरगाह बड़े मखदूम साहब पहुंचेगा जहां देर रात तक कव्वाली होगी 9 सितंबर को प्रातः कुरान ख्वानी तथा दोपहर 11 बजे से महफिले समा शुरू होगी और शाम 6:00 बजे बड़े मखदूम साहब का 525 वा कुल शरीफ होगा इसी रात मखदूम साहब के भाई शेख अबू मोहम्मद साहब की चादर पेश की जाएगी इस कार्यक्रम के उपरांत 525 में उर्स का समापन हो जाएगा दरगाह के सज्जादा नशीन शोएब मियां ने जनमानस से अपील करते हुए कहा की यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग आते हैं आपस में सामंजस बनाकर शांतिपूर्वक उर्स को संपन्न कराने में विगत वर्षों की भांति अपना सहयोग प्रदान करें क्योंकि मखदूम साहब सभी के लिए हैं किसी एक के नहीं हैं।दरगाह कमेटी अध्यक्ष सैय्यद आमिर मियां रिज़वी और सचिव जावेद मुसतफा टीटू खान ने बताया कि हमारी सभी तैयारी पूर्ण हैं और दरगाह पर ज़ायरीन के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था कमेटी के द्वारा की जा चुकी है।


Post a Comment