अंतरराष्ट्रीय स्तर लेबनान में हुए बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश के लिए स्वर्ण पदक लाने वाली बेटी का सम्मान किया संतोष कुमार नागर ने
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष व आइडियल इंडिया के ब्यूरो चीफ हैं संतोष कुमार नागर
आइडियल इंडिया न्यूज़
प्रयागराज
इलाहाबाद (प्रयागराज),रविवार।देश की आन बान और शान प्रिय बेटी खुशबू निषाद सुपुत्री श्री नंदकुमार निषाद उर्फ नंदा जी पूर्व पार्षद इलाहाबाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर लेबनान में हुए बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश के लिए स्वर्ण पदक लाने का इतिहास रच कर माता पिता,नाते रिश्तेदार ईष्ट मित्र एवं देशवासियों का गौरव बढ़ाया है।
इसी कड़ी में बेटी खुशबू निषाद को बधाई देने उनके घर इलाहाबाद (प्रयागराज)पहुंचे सोनभद्र से समाज सेवी संतोष कुमार नागर एवं चुनार, मिर्जापुर से ओंकार नाथ निषाद एवं मंजू देवी तथा अन्य कई विशिष्ट जनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। यहां बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।


Post a Comment