विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र आजमगढ़ के प्राचार्य पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडे सरस,प्रमुख संपादक आजमगढ़
आजमगढ़। उद्योग निदेशालय द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ध्रुव कुमार सिंह जी जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ के कर कमलों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्री हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों के जैसे हवाई ट्रेड, दर्जी ट्रेड, बढई, लोहार, राजमिस्त्री, मोची, धोबी, एवं कुम्हार ट्रेड के लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण उपरांत लाभार्थियों को छात्रवृत्ति एवं टूल किट भी प्रदान किया जाएगा तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं में आवेदन कराते हुए लाभ प्रदान कराया जाएगा कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा इस प्रशिक्षण का उपयोग अपने जीवन में जरूर उपयोग करें तथा प्रशिक्षण उपरांत घर ना बैठे सरकार की रोजगार पर योजनाओं का लाभ लेते हुए कोई न कोई रोजगार जरूर शुरू करें एवं रोजगार सृजनकर्ता बने तथा सरकार की योजनाओं को अन्य लोगों को भी बताएं।
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त उद्योग श्री साहब शरण रावत रावत जी द्वारा भी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली सभी सुविधाओं की भी जानकारी दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ संजय पांडे जी द्वारा समस्त प्रतिक्षार्थियों को स्वरोजगार अपना कर अपना एवं अपने परिवार के भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी गई, प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजक मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र आजमगढ़ के प्राचार्य श्री पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया गया एवं समस्त प्रशिक्षार्थियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण में आना अनिवार्य बताया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेश महुआरी जी श्री अनिल सिंह जी श्री संतोष सिंह जी एवं प्रशिक्षण केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे


Post a Comment