गाजे बाजे हाथी घोड़ा संग निकली भव्य कलश यात्रा, श्री मदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ शुभारंभ
संजय पांडेय सरस, प्रमुख संपादक आजमगढ़
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
आजमगढ़। लालघाट के निकट 'कमला कुटीर' रसूलपुर उर्फ नरईपुर में 24 दिसंबर से 01 जनवरी तक आयोजित श्री मदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ। रथ पर सवार प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज, ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा, डॉ ए के मिश्रा ,ओमप्रकाश मिश्रा एडवोकेट के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के मुखारविंद से देवी देवताओं के जयकारे और हर-हर महादेव के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, रथ, नगाड़ा के साथ साधु संत, हजारों कन्याएं, महिलाएं, श्रद्धालुजन यज्ञस्थल से लालघाट, कालिका मंदिर धनछुला होते हुए नरईपुर यज्ञ स्थल पर आये। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति के सागर में डूब गया। यज्ञाचार्य पं. रामचंद्र शर्मोपाध्याय नेपाली बाबा ने वैदिक रीति से कलश पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सायं प्रेम पूर्वक युवासंत सर्वेश जी महाराज का प्रवचन होगा एवं दिन में हवन-पूजन होगा।
कलश यात्रा में साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय सरस, ज्ञानेंद्र मिश्रा डब्बू ,दिनेश चौबे सहित अनेक गणमान्य और हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
कलश यात्रा में साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय सरस, ज्ञानेंद्र मिश्रा डब्बू ,दिनेश चौबे सहित अनेक गणमान्य और हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।





Post a Comment