सर्व हिन्दू समाज का संगठित जागृत होना ही वर्त मान समय की आवश्यकता-प्रदीप जोशी
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह, समाचारसम्पादक,बदलापुर जौनपुर
बदलापुर जौनपुर।बदलापुर तहसील अंतर्गत सीनियर बेसिक विद्यालय श्रीकृष्णनगर के प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठित एवं जागृत होना ही वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए हैं।इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के तहत हिंदू सम्मेलन का आयोजन देश भर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यवक्ता ने कहाकि भारत की गौरवशाली एवं वैभव शाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है।साथ ही भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है। जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित रहने का कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ की पांच बातें सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण,कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा।जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है।महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई रानी पद्मिनी जैसी अनेक वीरांगनाएं हुयी। जिन्होंने समाज का नेतृत्व किया।विशिष्ट अतिथि लल्लन राम सरोज ने कहाकि हिंदू समाजविविधताओं से भरा समाज है। इस अवसर पर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश, जिला प्रचारक राजेंद्र खंड कार्यवाह जटाशंकर,डॉ प्रमोद सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक एवं हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment