अवैध परिवहन कर रहे वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू० 35.00 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना व की जायेगी वसूली

Akhilesh Mishra' Bagi'



मीरजापुर

 वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आशीष चौधरी, खान अधिकारी  मनोज कुमार यादव, सर्वेक्षक, मो० खालिद, खनिज मोहर्रिर एवं अरशद इकबाल, खनिज मोहर्रिर, खनिज विभाग, द्वारा दिनांक 28/29 सितम्बर, को रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP / ओवरलोड परिवहन करने वाले एक वाहन को पुलिस चौकी-बरकछां मे,तीन वाहनों को थाना- लालगंज में,दो वाहनों को पुलिस चौकी - लहंगपुर में,एक वाहन को चौकी करनपुर में,एक वाहन को थाना-चील्ह में,दो वाहनों को पुलिस चौकी-टेढ़वा में,एक वाहन को पुलिस चौकी - शक्तेसगढ़ में पांच वाहनों को पुलिस चौकी-कजरहट (थाना कोतवाली चुनार) में सीज कर जिलाधिकारी  के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में दिया गया तथा तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। उक्त के अतिरिक्त  अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी, मड़िहान, के निर्देश पर  फूलचन्द्र यादव, तहसीलदार, मड़िहान द्वारा मिट्टी का बिना अनुज्ञप्ति स्वीकृत कराये अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर मय ट्राली तथा एक ट्रक को उपखनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर पकड़ा गया, जिसको खनिज विभाग द्वारा तहसील - मड़िहान में सीज किया गया। इस प्रकार कुल 22 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें से 19 वाहनों को जिलाधिकारी  के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है तथा तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु० 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है।उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू० 35.00 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना वसूली की जायेगी 

Post a Comment

Previous Post Next Post