Akhilesh Mishra' Bagi'
मीरजापुर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल क्षेत्र मे निरीक्षण कर जानकारी हासिल की व उनके साथ अन्य अधिकारियों द्वारा नवरात्र मेला क्षेत्र में भ्रमण किए जिसमे शिव पुर स्थित तारा मंदिर, रामेश्वर मंदिर , राम गया घाट,छोटकी महुरिया में नवनिर्मित रैन बसेरा का भ्रमण कर किया निरीक्षण डीएम के साथ में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह उपस्थित होकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 28/ सितम्बर को देर रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे विंध्याचल रोडवेज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संचालित सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी के स्टाल का निरीक्षण किया गया एवं दोनों अधिकारियों के द्वारा पूड़ी सब्जी खाकर गुणवत्ता का टेस्ट लिया गया, गुणवत्ता की प्रसंशा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि क्वालिटी को बनाएं रखें।।

Post a Comment