Dr Surya Bali Shastri Machhli shahar
जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के थलोई गांव निवासी पंकज पुत्र विजय नाथ एवं रमेश कुमार के ऊपर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट चल रहा था । दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे. रविवार पुलिस को सूचना मिली कि दोनों वारंटी गांव में ही हैं।
सूचना मिलने पर गिरफ्तार करने के लिए सब इंस्पेक्टर सय्यद हसन जाफर रिजवी अपने फोर्स के साथ पहुंचे तो वहीं पुलिस को देखते ही दोनों वारंटी भागकर पानी से भरे एक तालाब में घुस गए। उसको तालाब में जाता देख सब इंस्पेक्टर ने आव देखा न ताव वो भी तालाब में कूद गए। गले बराबर पानी में जाने के बाद वारंटी पंकज पुत्र विजय नाथ को गिरफ्तार कर लिया



Post a Comment