शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। ओशिवरा सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट की देखरेख में जोगेश्वरी ( प.) के ओशिवरा-रिलीफ रोड पर स्थित कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ समाजसेवी एड. सैफ अब्दुल अहद खान ने किया। मनपा ने इस कार्य के लिए 6 करोड़ 51 लाख 12 सौ 47 रुपये का निधि दिया है।
1998 में बने इस कब्रिस्तान के बाबत एड. सैफ अब्दुल अहद खान ने बताया कि वर्तमान में ओशिवरा कब्रिस्तान की दशा अति जीर्णशीर्ण हो गई थी। कब्रिस्तान के ज्यादातर शेड टूटफूट गए हैं और उसकी सभी लाइटें बंद पड़ी हैं। इसी तरह कब्रिस्तान की बाउंड्री की दीवारें जर्जर व जमीन की लादी भी खराब हो चुकीं हैं। बारिश के दिनों में लाशों को दफनाने के लिए जब कब्र की खुदाई की जाती है तो उस वख्त जमीन से पानी निकलने लगता है। कब्रिस्तान में उपजी समस्या के बाबत तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री असलम शेख और एचएमडब्लू हाईस्कूल व कालेज प्रबंध कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल अहद खान को अवगत कराकर उनसे मदद की मांग की गई थी।
इन दोनों ( असलम शेख,अब्दुल अहद खान ) की सिफारिश पर मनपा ने कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के लिए 6 करोड़ 51 लाख 12 सौ 47 रुपये का फंड पास कर दिया है। सौंदर्यीकरण का कार्य ओशिवरा सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट की देखरेख में मनपा का संबंधित विभाग कर रहा है।
इस अवसर पर सोहेल सिद्दीकी, सय्यद अनवर 'मामू', इकबल चूना वाला, रियाज भमला, नौशाद खान, यासर सिद्दीकी, समीर अब्दुल अहद खान, ठीकेदार मुकेश पुरोहित, जमील खान, रियाजुल्ला चौधरी, समीउल्ला खान, नासिर शेख, सोहेल दुक्का, आसिफ खान, फहीम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।




Post a Comment