तालाब बनी सीडा की सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी -

 तालाब बनी सीडा की सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी -

बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) 

 


 समुचित मरम्मत कराने के अभाव में हल्की बारिश में ही तालाब में तब्दील होने वाली औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया की सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है । आलम यह है कि सड़कों पर फैला पानी वाहनों के आते जाते समय राहगीरों को सराबोर कर देता है । सड़क की हालत जर्जर होने से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी रहस्यमय चुप्पी साध लिए है। इस बाबत उद्यमियों का कहना है कि इन सड़कों पर फैक्ट्रियों का कच्चा माल एवं निर्मित सामानों को ले आने और ले जाने हेतु ट्रकों का आवागमन होता रहता है। लेकिन सड़क निर्माण में मानक को दरकिनार कर दिए जाने से सड़क की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।




जिससे सड़क भी जल्दी ही टूटने लगती है। उद्यमियों ने बताया कि सीडा सतहरिया के  रोड नम्बर 11 की सड़क को पिछले कई सालों से सीमेंटेड करवाने की मांग की जा रही है लेकिन उसकी मांगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।रोड नम्बर 11 के उद्यमी कृपा शंकर यादव, कमला शंकर बिन्द, मंशु यादव, चांद बाबू, चन्दन सिंह श्याम शंकर पाण्डेय राम नरेश सिंह, , अंकित दुबे, पप्पू मौर्य, नीलेश मिश्रा, संजय चौबे , आशीष केसरवानी आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post