*
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
*पॉक्सो कोर्ट ने रेप के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास (टील डेथ )की सजा,*
अंतिम सांस तक जेल में रहेगा रेप का दोषी अभियुक्त राजेश वर्मा,
कोर्ट ने 10 हजार रुपए का ठोका जुर्माना,
दोषी राजेश ने बिस्किट की लालच देकर 8 वर्षीय मासूम को घर ले जाकर किया था रेप,
14 अक्टूबर 2018 को कधई थाने में दर्ज हुआ था रेप का मुकदमा,
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल,
हाईकोर्ट से भी आरोपी की जमानत हो चुकी है खारिज,
पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सुनाई सजा,
सरकारी अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने किया मुकदमा की पैरवी,
(न्यूज़ 1 इंडिया )

Post a Comment