अनियंत्रित ट्रक के खाईं में पलटने से चालक व खलासी की मौत, ट्रक के परखच्चे उड़े*

 *अनियंत्रित ट्रक के खाईं में पलटने से चालक व खलासी की मौत, ट्रक के परखच्चे उड़े*
*मृतकों की की जा रही है शिनाख्त,*

जयचंद पत्रकार



*वाराणसी।* शक्तिनगर हाइवे पर स्थित मारकुंडी घाटी में गुरुवार की रात केमिकल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक-खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। घटना आधी रात के बाद की है। हाथीनाला की ओर जा रहे ट्रक पर केमिकल भरे ड्रम लदे थे। मारकुंडी घाटी उतरते समय तीसरे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चला गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक-खलासी को बाहर निकलवाया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी थी।
               बता दें कि पहले भी घाटी में इसी स्थान पर हादसा हुआ था। गाजियाबाद से किराना सामान लेकर उड़ीसा जा रहा ट्रक घाटी में पलट गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post