चोरी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की तबीयत ख़राब होने पर इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल,


अन्सार अहमद खान जौनपुर

जौनपुर - 

जिला कारागार में चोरी के जुर्म में बंद एक बंदी मुन्ना उर्फ सुनील पुत्र बाबूलाल गुप्ता 50 वर्षीय को सूगर व क्षय रोग से ग्रसित एवं सांस की परेशानी होने के कारण दिनांक 26/09/2022 की रात्रि लगभग 11:30 बजे जिला कारागार की एम्बुलेंस द्वारा आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसे चिकित्सक द्वारा देखते ही भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा हैं। बंदी की तबीयत ख़राब होने के सम्बन्ध में बताया जा रहा हैं की जेल में बंद बंदी मुन्ना नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का निवासी बताया जा रहा हैं। जो क्षय रोग जैसी बीमारी से ग्रसित हैं जिसके  बीमारी की सूचना उसके परिजनों को फोन द्वारा दिया गया हैं, खबर लिखे जाने तक बीमार बंदी मुन्ना के परिवार से कोई भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचा था।



Post a Comment

Previous Post Next Post