सपा नेता अरशद कुरैशी की माता का निधन हुई सुपुर्द ए ख़ाक


अन्सार अहमद खान जौनपुर

जौनपुर



 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरशद कुरैशी की माता का निधन हो गया है। शोक की इस घड़ी में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन समेत बड़ी संख्या में नेतागण ने पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी के नेता अरशद कुरैशी जो अल्पसंख्यक सभा समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव हैं। उनकी मां जहरा खातून जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। सोमवार तड़के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। जैसे ही या खबर नेता गणों में पहुंची समाजवादी नेता सहित पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन। समाजवादी पार्टी की नेता पूनम मौर्या संजीव यादव सहित बहुत से नेतागण सपा नेता के आवास पर पहुंच गए। उनकी  मिट्टी घर के पास स्थित कब्रगाह में मगरिब की नमाज के बाद दी गई। शोक की इस घड़ी में समाजवादी व अन्य पार्टी के कई नेता गण शोक व्यक्त करने सपा नेता के आवास पर गए और मिट्टी में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post